दमोह।जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में सामने आई अभद्रता और मारपीट की घटनाओं के बाद अब यहां सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ाया गया है और असामाजिक और नशे का सेवन किए हुए तत्वों की तलाशी के साथ उनके प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है। अब इस अभियान का असर भी दिखा और शुक्रवार को सुरक्षा गार्डों की तलाशी के दौरान अस्पताल में भर्ती एक मरीज का परिजन गांजे के साथ पकड़ा गया। मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को केशुर पुत्र गब्बी नागर 30 वर्ष निवासी हिंडोरिया जिला अस्पताल मेe भर्ती अपने परिजन और अन्य लोगों के लिए खाना लेकर पहुंचा तो नियमानुसार गार्डों द्वारा उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसकी जेब से गांजे की पुड़िया और चिलम बरामद हुई। इसके बाद तैनात सुरक्षा गार्डों ने युवक को अंदर जाने से रोका और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
अस्पताल में करना था सेवन
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे गांजा सेवन की लत है और उसकी पुत्री जिला अस्पताल में भर्ती है। इसलिए वह मरीज के साथ खुद अस्पताल में रुकने वाला था और इसी के लिए वह अपने साथ गांजा ले आया था। उसे नहीं पता था कि ये गलत है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन यह तय है कि सही सुरक्षा इंतजामों और नियमों के पालन से जिला अस्पताल में ऐसे लोगों के प्रवेश पर लगाम लगेगी।
इनका कहना है
सुरक्षा एजेंसी के गार्डों ने एक व्यक्ति को गांजे के साथ पकड़ा था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है।
डॉ राजेश नामदेव
सिविल सर्जन दमोह