HomeMost Popularराहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने के मामलें में कांग्रेस...

राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने के मामलें में कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार।

सागर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने के मामलें में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने  राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी है जिस तरह से उनकी लोकसभा से सदस्यता खत्म की गई है उससे यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी जी से भयभीत है और केंद्र सरकार राहुल गांधी जी के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन है लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र स्व.इंदिरा गांधी जी के खिलाफ भी किए गए थे लेकिन उससे इंदिरा जी मजबूत हुई थी कमजोर नहीं आज भारत की जनता पहले से काफी मजबूती के साथ आदरणीय राहुल गांधी जी के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सबके साथ खड़ी रही है वह खड़ी रहेगी।अडानी महा घोटाले में JPC के बजाय राहुल गांधी जी को अयोग्य करार दिया गया है।हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे,हम डरने या चुप रहने वाले नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular