HomeMost Popularशिक्षक पदोन्नति संघर्ष समिति राजस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

शिक्षक पदोन्नति संघर्ष समिति राजस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

सेवा नियमों में संशोधन की की मांग।

दौसा:- / विकास शर्मा/ शिक्षक पदोन्नति संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीना दौसा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी दौसा संजय गोरा को ज्ञापन दिया गया विदित है कि वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पर सीधी भर्ती व पदोन्नति में दो अलग-अलग योग्यताएं रखी गई है I जो कि प्रदेश के हजारों शिक्षकों के साथ न्याय संगत नहीं
है I शिक्षा विभाग द्वारा नए नियमों में विसंगति मानते हुए गजट से पूर्व डिग्री कर चुके शिक्षकों को पूर्व नियमानुसार ही डीपीसी करने के संबंध में निर्णय लिया जा चुका है
इस संबंध में 26.05.2022 को शिक्षा विभाग द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ऐसे शिक्षकों राहत देते हुए डीपीसी करने का आदेश दिया जा चुका है ।
परन्तु समिति की मांग है कि कार्मिक विभाग शीघ्र इस संबंध में अधिसूचना जारी करे ताकि शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके । शिक्षा विभाग में पिछले तीन वर्ष की डीपीसी बकाया चल रही है ।
इससे प्रदेश के शिक्षकों में रोष व्याप्त है ।शिक्षक पदोन्नति संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी आव्हान पर पूरे प्रदेश के उपखंड अधिकारी व जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिये गए हैं अतः इस संबंध में शीघ्र अधिसूचना जारी नहीं कि गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जावेगा ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी,बहादुर सिंह गुर्जर,श्रीकिशन सैनी ,रामरतन शर्मा,रामशरण शर्मा,संजय मीना,अशोक मीना सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular