आवकारी ठेकेदार पर मामला दर्ज होने के बाद हुए शांत
दमोह।नगर के चरहाई क्षेत्र में शुक्रवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता के साथ आबकारी ठेका कर्मचारियों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद शुरु हुआ संगठन कार्यकर्ताओं का विरोध शनिवार रात से धरना में बदल गया और आबकारी ठेकेदार सहित शराब ठेके के कर्मचारियों पर मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर संगठन कार्यकर्ता कोतवाली थाने में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के बाद आखिरकार पुलिस ने आबकारी ठेकेदार राजा राय को भी मामले में आरोपी बनाया जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
उल्लेखनीय है कि हरिराम पुत्र कोपराम राय 37 वर्ष निवासी बजरिया 7 चैनपुरा जब अस्पताल के समीप एक दुकान से दवाईयां ले रहा था इसी दौरान वहां अंटेश राय, पंकज राय सहित कुछ अन्य लोग आए और पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान वह उसे खीचकर शराब दुकान पर ले गए जहां अंदर ले जाकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। पुलिस ने आरोपियों पर भादावि की धारा २९४,३२३,३४२,३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है। वहीं मारपीट के पीछे की वजह 1 दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा पकड़ाई गई अवैध शराब बताई जा रही।
मारपीट के विरोध में संगठन कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में दिया धरना
RELATED ARTICLES