HomeMost Popularआदतन अपराधियों को किया जिला बदर

आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

विजय निरंकारी सागर
पुलिस अधीक्षक सागर एवं  अति. पुलिस अधीक्षक  बीना सागर द्वारा अपराधो की रोकथाम के लिये आदतन अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  एस डी ओ पी देवरी के मार्गदर्शन मे थाना केसली द्वारा आदतन अपराधी 1. बाली उर्फ बाला प्रसाद पिता राजकुमार गौड उम्र 30 साल निवासी ग्राम मरामादा थाना केसली जिला सागर 2. सोमपाल पिता गंर्धव सिह दांगी ( राजपूत ) उम्र 28 साल निवासी कुकवारा हाल केसली थाना केसली जिला सागर का जिला बदर प्रतिवेदन तैयार कर  जिला दण्डाधिकारी महोदय सागर के समक्ष पेश किया गया था जो  जिला दण्डाधिकारी द्वारा सागर जिले एवं सीमावर्ती जिलो की राजस्व सीमा से 06 माह के लिये जिला बदर किया गया था थाना केसली पुलिस द्वारा जो उपरोक्त दोनो आरोपीयो को सागर जिले एवं आसपास के जिलो की राजस्व सीमा से बाहर भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही  एस डी ओ पी महोदय देवरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नेहा सिह गुर्जर, उपनिरीक्षक सत्यव्रत धाकड, प्रधान आरक्षक  विनोद विश्वकर्मा, आरक्षक  पुष्पेन्द्र, आरक्षक  नीलेश, आरक्षक पवन वरकडे की सराहनी भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular