HomeMost Popularमकरोनिया की घटना : तीसरी आंख की कैद में आया चोर मैहर...

मकरोनिया की घटना : तीसरी आंख की कैद में आया चोर मैहर से गिरफ्तार

——————————————
एसपी अभिषेक तिवारी बोले 20 से ज्यादा मामले दर्ज है आरोपी पर
—————————————
विजय निरंकारी (सागर)

उप-नगर मकरोनिया में घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान कर सतना जिले के मैहर से गिरफ्तार किया गया है! नवागत एसपी अभिषेक तिवारी की इसे सफलता माना जाएगा ! उनके नेतृत्व में टीआई महेंद्र सिंह जगत ने मेहनत कर इस गुनाह का पर्दाफाश किया! एसपी ने ज्वाइन किया ही था कि शहर में रामनवमी और हनुमान जयंती पर दो बड़ी शोभायात्रा निकली लेकिन सारे कार्यक्रम सफलतापूर्वक सफल हुए! दूसरी सफलता इस बड़ी चोरी का खुलासा कर किया गया! 6 अप्रैल को एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया की 2 अप्रैल को मकरोनिया थाना अंतर्गत एक बड़ी चोरी हुई थी जिसे मशरूका सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है!

फरियादी निर्णय पिता सुरेन्द्र चन्द्रात्रे उम्र 29 साल नि. मानव नगर मकरोनिया ने 2 अप्रैल को
रिपोर्ट लेख करायी थी कि वह अपने परिवार के साथ सुबह करीबन 11.30 बजे रहली मंदिर में दर्शन करने गया था। जो शाम करीबन 05.00 बजे घर वापिस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा था एवं अलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात, नगदी एवं डॉलर कुल मशरूका 160000/- रुपए अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में केस दर्ज किया गया था । पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा एवं स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम में लगे कैमरो कि सहायता से आरोपी उर्फ राजू राजकुमार पिता किशन लाल अहिरवार उम्र 30 साल नि. संतरविदास वार्ड उदासी मोहल्ला थाना मोतीनगर जिला सागर के रूप मे पहचान की गई जिस पर थाना मकरोनिया मे करीबन 20 अपराध चोरी के पंजीबद्ध हैं। आरोपी राजू उर्फ राजकुमार अहिरवार एंव राजू के साले लालू को दिनाँक 06.04.2023 को मैहर जिला सतना से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी गया मशरूका सोने चाँदी के जेवरात, नगदी एवं डॉलर को बरामद किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. एम.के. जगेत, उनि विवेक शर्मा, आर. 1078 भानू प्रताप, आर. 984 लवकुश, आर. 70 शिव शंकर सेन साईबर सेल से प्र आर 398 सौरभ रैकवार आर. 1105 हेमेन्द्र सिंह एवं नगर रक्षा समिति सदस्य अंकित नगाईच, की विशेष भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular