सागर / गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को सागर के सेंट जोसेफ चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई। यह दिन प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाने की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। प्रार्थना सभा में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने अपने साथियों के साथ शामिल होकर कहा कि गुड फ्राइडे का दिन हमें प्रभु येसु मसीह के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। प्रभु यीशु के जीवन से हमें दया, प्रेम, क्षमा,करूणा,त्याग एवं धैर्य की प्रेरणा मिलती है। प्रभु येसु की दी हुई शिक्षाएँ संपूर्ण मानवता के लिये सदैव प्रेरणा रहेंगी। प्रभु यीशु को विनम्र श्रद्धांजलि व भावपूर्ण शत शत नमन। प्रार्थना सभा में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम शिल्पी, अशरफ खान,कोमल सिंह आदि थे। विशेष प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग मौजूद थे।
गुड फ्राइडे पर सेंट जोसेफ चर्च में विशेष प्रार्थना सभा में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी हुए शामिल
RELATED ARTICLES