सीआरपीएफ 191 बटालियन ने 58वां सीआरपीएफ शौर्य दिवस मनाया
गडचिरोली जिले मे लगभग 10 se 12 सालो से अपनी ड्यूटी निभाते आरहे हैं crpf,, 191 बटालियन के जवानों ने मनाया शौर्य दिन औऱ सपत भी दिलाये गई,,भारत देश की सेना की बहादुरी की बात की अलग है जिसको भारत हीं नही विदेशो मे भी माना हैं,, अपने देश के लिए हमेशा अपनी जान को निचावर करने के लिए औऱ आम नागरिक की सुरकक्षा के लिए तैयार रहने वाले देश के वीर जवानो ने गडचिरोली जिले के एट्टापल्ली मे सीआरपीएफ,, 191,बटालियन ने शौर्यदिवस हर साल 9 अप्रैल को बल के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है.
9 अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी ने गुजरात के कच्छ के रण में सरदार पोस्ट पर हमलावर पाकिस्तानी सेना को हराकर इतिहास रचा था।
सीआरपीएफ 191 बटालियन एटापल्ली के कमाण्डेन्ट श्री शैलेंद्र कुमार की उपस्थिति में शौर्य दिवस मनाया गया और जवानों ने शपथ ली और वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी इस कार्यक्रम मे श्री शैलेंद्र कुमार कमाण्डेन्ट, श्री जीवराज सिंग शेखावत द्वितीय कमान अधिकारी, अधिनस्त अधिकारी व जवान उपस्थित थे.