HomeMost Popularजराहमोहगांव में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की...

जराहमोहगांव में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 

जराहमोहगांव में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

 

गोरेघाट

कटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जराहमोहगांव में कटंगी भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष पवन डहरवाल के निज निवास पर 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर भाजपा के तमाम सदस्य मीडिया प्रभारी छबि कुमार मरठे एवं समस्त उपस्थित जनों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री फुले के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात बारी-बारी से पुष्प अर्पित किए गए पश्चात समस्त उपस्थित जनों उनके बताए गए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग कटंगी अध्यक्ष पवन डहरवाल, नंदकिशोर मरठे, राजेश डहरवाल, रमेश बघेल, मुन्नेलाल मानेसर, अशोक मरठे राजेंद्र डहरवाल दुर्गा प्रसाद बगारे, बालकृष्ण बाहेश्वर, संजू जमरे, डॉक्टर पुलस्त ठाकरे, मदन नागेश्वर, ईश्वरी खालगोने सुखचंद बघेल अन्य युवा साथी सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular