सिद्धार्थ मलैया ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को लिखा पत्र
दमोह।सीतानगर परियोजना मूलभूत परिवर्तन कर तहसील के 33 ग्रामों को अलग किए जाने के बाद इस संंबंध में टीएसएम के सिद्धार्थ मलैया ने उक्त गावों को पुन: परियोजना में सम्मलित करने व इस परिवर्तन की निष्पक्ष जांच की मांग एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कलेक्टर मयंक अग्रवाल से की है। इस संबंध में सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि जिले की 518.09 करोड़ की सीतानगर परियोजना में जिले की 16200 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें दमोह तहसील के 11400 हेक्टेयर क्षेत्र और 6 ग्राम व पथरिया तहसील की 4800 हेक्टेयर क्षेत्र और 22 ग्राम सम्मलित थे। परन्तु परियोजना में मूलभूत परिवर्तन कर दमोह तहसील के 33 ग्रामों को परियोजना से पृथक कर दिया गया हैं जो उस ग्राम और ग्रामवासियों के साथ अन्याय है जिसके चलते इस बदलाव की निष्पक्ष जांच कर पुन: शामिल किए जाने की मांग की है।