HomeMost Popular*आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन*

*आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन*

*आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन*

*साकेत पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स एवम मोस्ट मध्यप्रदेश संस्था का रहा विशेष सहयोग*
भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत हुआ विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन सिविल अस्पताल लांजी में किया जिसमे गया जिसमे मोस्ट संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर किशोर सोनवाने एवम विद्यालय के संचालक संतोष मोरघड़े के निर्देशन एवम एनसीसी केयर टेकर संदीप कुमार रामटेककर एवम पी आई पवन कुमार सोनवाने के मार्गदर्शन में उक्त विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में सभी बीमारियों हेल्थ आई डी, आयुष्मान कार्ड पंजीयन, शिशुरोग एवम जन्मजात विकृति, असंचारी रोगी की जांच, टी बी जांच, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, नाक कान रोगों की जांच, परिवार परामर्श सेवा, टीकाकरण सेवा, आखों का परीक्षण, रक्त दान शिविर , नेत्र परीक्षण, चर्मरोग की जांच, पैथोलॉजी की समस्त जांच, मासिक रोग परीक्षण की जांच एवम पंजीयन के लिए अलग अलग जांच केंद्र बनाए गए जिसमे एनसीसी कैडेट्स द्वारा जन मानस के सहयोग के साथ साथ समस्त व्यवस्था संभाली गई , इसके अलावा वाहन व्यवस्था भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा संभाली गई उक्त शिविर में एनसीसी कैडेट्स अब्दुल मजीद, हिमाशु रामटेक्कर, मयंक कुशले, आनंद पाचे, तुषार नेवरे, मोहित रामटेक्कर, त्रिवेंद्र सतपुते, गौरव पुरी गोस्वामी, ओम रणदिवे, दिव्यांश बरगिया, तंजील मिर्जा , श्रीनिवास महेश्वर जागृति पिपरे, श्वेता बिल्हारे, उषा कालबेले, प्रिया दुरुगकर, बार्बी खोबरागड़े, संध्या बरमाते, त्रिवेणी मस्करे एवम मोस्ट संस्था से धर्मेंद्र दुरुग्कार, संजय आसटकर, हर्षद आसटकर ने सहयोग प्रदान किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular