*जय भीम के नारों से गुंजा तिरोड़ी नगर धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती*
*नगर में डीजे की धुन पर निकाली गई बाइक रैली*
तिरोडी- सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भारतीय संविधान के शिल्पकार महामानव बोधिसत्व भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती नगर के बौद्ध अनुयायीओ द्वारा स्थानीय अंबेडकर भवन में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार दिनांक 13/04/2023 रात्रि 12:00 बजे केक काटकर की गई इसके पश्चात 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे बौद्ध विहार तिरोडी मे दीप प्रज्वलित कर पंचशील ध्वजारोहण करते हुए की गई तत्पश्चात रमाताई महिला मंडल तिरोड़ी की उपासीकाओ द्वारा सामूहिक रुप से त्रिसरण का पाठ करते हुए पूजा वंदना एव महापरित्रान पाठ संपन्न कराया गया तदुपरांत भीम वंदना की सामूहिक गायन की प्रस्तुति दी गई बौद्ध विहार में मोमबत्ती की जगमगाती रोशनी से समूचा माहौल सुसज्जित हो गया बाबा साहब की जय जयकार के उद्घोष लगाए गए एवं वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो पर केंद्रीत अपने विचार रखते हुए स्वय सुसंस्कारित होकर बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाने की बात कही तथा समाज में एकजुटता बनाकर कार्य करते हुए बाबा साहब के आंदोलन को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तत्पश्चात पंचशील ग्रहण कर युवाओं द्वारा डीजे की धुन पर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो नगर का भ्रमण कर अंबेडकर भवन तिरोडी पहुंची जहां रैली का समापन हुआ इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम हुए शाम 7:00 बजे अंबेडकर भवन तिरोड़ी से चल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डीजे की धुन बैंड बाजे एवं आकर्षक साज सज्जा युक्त रथ मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र को रखकर रैली निकाली गई जिसमे छोटे बच्चे, महिलाये, युवा से लेकर बुजुर्ग भी शामिल हुए. जय भीम के नारों के साथ युवा डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे इस दौरान राज किराना बाजार चौक के संचालक चन्नी सेठ द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में अपने प्रतिष्ठान के सामने बाबा साहब के छायाचित्र पर रैली में शामिल प्रमुख अतिथियों के हस्ते दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करवाई गई एव केक कटवाकर जन्म जयंती मनाई एव सभी को केक और मिठाई बाटी. इसी प्रकार गोंडवाना संगठन द्वारा शरबत का इंतजाम किया गया वही हनुमान मंदिर समिति एवं मुस्लिम कमेटी द्वारा भी शरबत बाटा गया. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए.
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर