जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली सफलता
दमोह। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिले भर में फरार आरोपियों की धड़पकड़ सहित विभिन्न मामलों को सुलझाने में लगी हुई है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों की गिरफ्तारी सहित उनके पास से लाखों रूपए के सोने व चांदी के आभूषण जब्त करने में सफलता मिली है। जानकारी अनुसार संदेह के आधार पर पुलिस ने शनिवार को चोरी की घटनाओं से जुड़े दो आरोपी मोहिसिन पिता कल्लू कुरैशी 20 वर्ष निवासी कसाई मंडी दमोह एवं राजा बाबू उर्फ उसमान पिता आयूब खान 20 वर्ष निवासी नूरी नगर दमोह को नूरी नगर क्षेत्र से हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना क्षेत्र में दर्ज चार चोरियों के मामलों में चोरी करना स्वीकार किया। इन चारों घटनाओं में आरोपियों द्वारा चुराए गए सामानों में पुलिस ने सोने चाँदी जेवरात व नगदी कुल 4 लाख 45 हजार रूपये का मशरूका जप्त किये गये। वहीं मामले का आरोपी मोहसिन आदतन अपराधी है जिसपर पूर्व से चोरी, नकबजनी, गौवंश वध,मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे 10 मामले दर्ज है। इसके अलावा आरोपी राजा बाबू के विरूद्ध भी पूर्व से दो अपराध दर्ज है।
पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय राजपूत, एसआई रोहित द्विवेदी, प्रियंका पटैल, एएसआई अलजार सिंह, गोबिन्द सिह, रघुवीर सिह, प्रेमसिह, प्रधान आरक्षक अनिल गौतम, राकेश अठ्या, आरक्षक नवीन, नरेन्द्र, योगेन्द्र, देशराज, कृष्णकुमार, ओमप्रकाश, बाबू, आयुष, महिला आरक्षक इंदु, शिखा, रितिका, साक्षी का विशेष योगदान रहा।
हत्याकांड के फरार आरोपी गिरफ्तार
वहीं बटियागढ़ थाना क्षेत्र में 27 मई 22 को गंजबरखेरा में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने मामले में फरार इनामी आरोपी को गिर तार करने में सफलता पाई है। मामले में ग्राम में रंजिश के चलते आरोपी अनरथ सींग, यशवंत सींग, गिरवर सींग, नोना सींग, कल्ला सींग ने घर में घुुसकर देवराज लोधी नामक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया था। मामले में पुलिस ने शिकायत व जांच उपरांत चार आरोपियों सहित कल्ला सिंह, दुर्जन सिंह, स्वराज सिंह सहित मिलन सिंह के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। जिनमें से अनरथ सींगपिता गुलजार 51 वर्ष व मिलन सींग पिता गुलजार सींग लोधी 45 वर्ष के घटना दिनांक से फरार होने के चलते उनकी गिर तारी पर 3-3हजार के इनाम की भी घोषणा की गई थी। उक्त आरोपियेां को रविवार को ग्राम गंजबरखेरा से पुलिस ने गिर तार किया है। मामले के अन्य आरोपियो गिरवर सींग पिता गुलजार सींग लोधी 37 वर्ष, स्वराज सींग पिता दुर्जन सींग लोधी 23 वर्ष, नोने सींग उर्फ नोना पिता मिलन सींग लोधी 24 वर्ष, दुर्जन सींग पिता प्रताप सींग लोधी 50 वर्ष कमल उर्फ कल्ला सींग पिता मिलन सींग लोधी 21 वर्ष व यशवंत सींग पिता अनरथ सींग लोधी 25 वर्ष को पूर्व में गिर तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका था। पुलिस कार्यवाही में एसडीओ पथरिया आरपी रावत, थाना प्रभारी बटियागढ़ सोनाली जैन, उप निरी पीडी दुबे, प्रधान आरक्षक नर्मदा पटैल, आरक्षक अक्षय मिश्रा, पवन तिवारी, राहुल राजपूत की भूमिका रही।
हटा में देशी कट्टा लिए घूम रहे युवक को पकड़ा
थाना अंतर्गत मुखविर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्राम हिनमतपटी मे 12 बोर के देशी कट्टा लेकर लोगों को धमका रहे युवक को पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा है जिसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम विधासागर पिता भगवानदास कुर्मी निवासी ग्राम हिनमतटी का पहोना बताया। आरोपी पर र्आ स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। कार्यवाही में एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह सहित थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, एएसआई सुंदरलाल, आरक्षक पवन पटेल, नीरज नामदेव की उल्लेखनीय भूमिका रही।