सागर
टीकमगढ़ में दर्दनाक मामला सामने आया है। दस साल के बच्चे पर चोरी के आरोप लगे थे। इसके बाद पुलिस ने जांच के नाम पर परिवार से पूछताछ की। प्रताड़ना से तंग आकर बच्चे के माता-पिता और नाबालिग बहन ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। बच्चे को भी साथ ले गए थे, लेकिन ट्रेन आती देखकर वह भाग गया और बच गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला टीकमगढ़ के कुड़ीला थाना इलाके के मातौल गांव का है। गांव के राकेश रिछारिया के घर पर तीन दिन पहले चोरी हुई थी। उसने लक्ष्मण और रजनी नामदेव के नाबालिग बेटे पर चोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने परिवार से पूछताछ की। पुलिस के बार-बार बुलाने और पूछताछ करने से परेशान होकर लक्ष्मण और रजनी ने अपने बच्चों को लिया और ट्रेन के सामने कूदकर जान देने चले गए। शुक्रवार सुबह ट्रेन से कटने से लक्ष्मण, रजनी और उनकी बेटी मिनी नामदेव की मौत हो गई। बेटा भी आत्महत्या करने गया था। लेकिन ट्रेन को आता देख वह भाग गया। इससे उसकी जान बच गई। उसने पुलिस को जो बताया, उसमें गंभीर आरोप लगे हैं।