Homeताजा खबरेआज जिले के 13 हजार 920 हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश

आज जिले के 13 हजार 920 हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश

दमोह। गरीबों को उनके पक्के आवास उपलब्ध कराए जाने की शासन की मंशा के तहत आज सोमवार को जिले के 13 हजार  920 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में उनके आवास में प्रवेश कराया जाएगा। जिसमें समारोह पूर्वक परंपरागत रंगोली फू ल माला आदि से घरों को सजा कर कलश वाद्य यंत्रों के साथ हितग्राही का गृह प्रवेश कराया जाएगा और सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री व मु यमंत्री को वर्चुअल सुनने की भी व्यवस्था रहेगी। इन आवासों में बटियागढ़ से 1 हजार 937, दमोह से 2 हजार 325, हटा से 1 हजार 445, जबेरा से 2 हजार 605, पटेरा से 1 हजार 702, पथरिया से 1 हजार 635 एवं तेंदूखेड़ा में 2 हजार 278 हितग्राहियों के आवास शामिल है जो 22 अक्टूबर के बाद पूर्ण हुए हैं। इस आयोजन के लिए दमोह में तेंदूखेड़ा जनपद की नरगुवा माल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और सभी जनपदों में जनपद स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायतों में भी गृह प्रवेश के कार्यक्रम संपन्न होंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular