*बैहर थाने में, फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत पर एफआईआर दर्ज कराने हेतु ज्ञापन*
========================
बालाघाट जिले के बैहर , थाने में आदिवासी समाज के बन्धु बन्धुओं ,सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर,फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत पर एफआईआर दर्ज कर, कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा,बता दें फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट MD Babul से आदिवासी महिलाओं के सम्बंध में आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की गई,। जिसके कारण आदिवासी समाज के सहजाति बन्धुओं की भावना आहत हुई, विशेष महिलाओं में बहुत ही ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी भेजा जा रहा है जिसमें राखी सावंत के खिलाफ एक्ट्रो सीटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग की गयी हैं। अगर कार्यवाही नहीं कि गई तो भविष्य में बालाघाट जिले में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी हैं। इस कार्य में जिला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति अनुपमा नेताम,बैहर जनपद अध्यक्ष भगवती सैयाम, श्रीमति धुर्वे,सुश्री सोनालिका कुशराम,और भी अनेकों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।
बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव और बैहर से नरेंद्र शेन्द्रे की रिपोर्ट