HomeMost Popularसर्ववर्गीय समाज ने मिल कर दिया थाना प्रभारी तिरोड़ी को दिया ज्ञापन 

सर्ववर्गीय समाज ने मिल कर दिया थाना प्रभारी तिरोड़ी को दिया ज्ञापन 

सर्ववर्गीय समाज ने मिल कर दिया थाना प्रभारी तिरोड़ी को दिया ज्ञापन

 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट

डहरवाल कलार समाज संगठन के नेतृत्व में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु के लिए मीडिया के माध्यम से किए गए अपमानजनक शब्दों को ध्यान में रखते हुए हैं आज दिनांक 1 मई 2023 को ठीक 3:00 बजे तहसील ऑफिस में तहसीलदार महोदय के माध्यम से कलेक्टर महोदय को एवं राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही तिरोड़ी थाना प्रभारी को भी इस विषय को लेकर ज्ञापन दिया गया ताकि इनके माध्यम से भी राज्यपाल महोदय तक जानकारी पहुंचाई जा सके एवं धार्मिक आस्था का अपमान एवं लोक शांति भंग ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए वे स्वत संज्ञान में मामले को ले सके एवं बागेश्वरधाम के पीठाधीस कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करवा कर, लोक शांति भंग होने से रोका जा सके।

उक्त ज्ञापन को सोपते हुए, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजय बाविसताले, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रामचंद साकरे, जिला कार्यकारिणी सदस्य नीलम बिठले, तिरोड़ी तहसील संरक्षक युगल किशोर बिटपूरे एवं भाऊलाल आवरपाने, तहसील उपाध्यक्ष ओमप्रकाश हतनापुरे, अरुण कुमार बिठले, तहसील कोषाध्यक्ष नोकेश डहरवाल, तहसील कार्यकारिणी सदस्य सुनील मंडलेकर, ग्राम समिति सदस्य राजेंद्र आवरपाने, दीपचंद विठले, संजय आवरपाने, हेमराज सिन्हा, शुभम चौकसे, आशीष डहरवाल, लोकेश डहरवाल, गणेश नगरगढ़े, संजय विठले, हेमंत डहरवाल, प्रकाश आवरपाने, रंजीत मंडलेकर, आशीष मंडलेकर, युगल बिठले, भोलासाव चौकसे, दुर्गेश कुमार चौकसे, आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular