HomeMost Popularलावारिस बच्चे को पुलिस के अथक प्रयास के द्वारा बच्चे को...

लावारिस बच्चे को पुलिस के अथक प्रयास के द्वारा बच्चे को पिता के हवाले किया

सीतापुर
लावारिस मिले बालक को पिता के सुपुर्द किया।

पुलिस अधीक्षक  घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में महिला एवम् बच्चो के लिये सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के लिये जनपदीय पुलिस को निरंतर गश्त एवम् सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना खैराबाद पुलिस को आर0टी0ओ0 वर्कशाप के पास 05 वर्षीय बालक रोता हुआ मिला जिससे उसके परिजनो एवं पते के विषय में पूछा गया तो वह कुछ भी नहीं बता सका। पुलिसकर्मियों द्वारा उस बच्चे को थाना खैराबाद पर लाया गया तथा विभिन्न माध्यमों से बच्चे के परिजन की जानकारी का अथक प्रयास किया गया। खोजबीन के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त बालक अंकित पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी मोहल्ला कटरा नईबाजार थाना खैराबाद सीतापुर का है जिनसे सम्पर्क करते हुए आवश्यक कार्यवाही पश्चात बच्चे को सकुशल परिजन के सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीम-
• महिला उ0नि0 श्रीमती स्वाती
• महिला आरक्षी रिंकी

 

विजडम इंडिया न्यूज़ओपी शुक्ला सीतापुर

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular