HomeMost Popularबहेड़ी नगर मे बिजली की कटौती

बहेड़ी नगर मे बिजली की कटौती

बहेड़ी नगर मे बिजली की कटौती

Reporter- Shahid Ansari

Place – बहेड़ी
बहेड़ी नगर में बार-बार बिजली की कटौती लोगो के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है । लोगों में बिजली विभाग को लेकर काफी नाराजगी देखी जा सकती है । बहेड़ी नगर की आम जनता का कहना यह है कि बिजली विभाग ने बिजली को 24 घंटे के लिए देने का वादा किया है । परन्तु वह बार-बार बिजली की कटौती कर रहे हैं । जिसके कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है लोगों के कई कार्य जो बिजली से चलते हैं वह रुक रहे हैं और जैसा कि आपको पता है गर्मी का मौसम है और लोगों को बिजली के काफी आवश्यकता है परंतु उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बहेड़ी नगर के लोगों का यह कहना है कि या तो यह बिजली विभाग की लापरवाही है या फिर यहां के जो लाइन है जिसे हम (बिजली के तार कहते हैं ) या उसी में ही कोई समस्याएं हैं । लोगो की आसा है कि बिजली विभाग या तो कोई ठोस से ठोस कदम उठाएं या फिर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें क्योंकि इस समस्या से काफी लोगों को जूझना पड़ रहा है और काफी लोगों का नुकसान भी हो रहा है।

*जेबीटी आवाज टीवी ब्यूरो बहेड़ी 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular