*वैश्य महासम्मेलन वारासिवनी इकाईयों द्वारा सक्रियता से सेवाकार्य प्रारंभ*.
*वारासिवनी : बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील अंतर्गत वैश्य महासम्मेलन वारासिवनी इकाई के तहसील अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल और नगर अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वारासिवनी में सकल वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन की नवगठित सभी इकाईयों के पदाधिकारियों और वैश्य समाजो के बंधुओं के सहयोग से संगठन लगातार संगठन के सशक्तिकरण के साथ जनहितैषी कार्यो में भी सक्रिय है।
इसी कड़ी में विगत दिनों सकल हिंदू समाज की बालिकाओं और मातृश्क्तियों को बड़ी संख्या में बालाघाट ले जाकर द केरला स्टोरी फिल्म का शो दिखाया गया ताकि सभी अपने संस्का, परिवार और धर्म के लिए जागरूक रहे। इसके कुछ दिनों बाद नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर जहां बड़ी संख्या में दूरस्थ अंचलों से आम जनता का आवागमन होता है, वहां उनकी सेवा के लिए शीतल पेयजल प्याऊ की व्यवस्था विभिन्न वैश्य बंधुओं द्वारा स्वतः की जिम्मेदारी पर शुरू की गई। जिसमे गोलीबारी चौक, राममंदिर चौक, नेहरू चौक और लालबर्रा रोड पर ये सुविधा सतत प्रारंभ है।
इस सेवाकार्य के साथ ही भीषण गर्मी में नगर के लोगों को सस्ती और सुविधाओं के लिए प्रयासरत फुटपाथ दुकानदारों, रिक्शाचालको, लघु सब्जी विक्रेताओं, हाथठेला चालकों और बच्चों को गमछा वितरण कर धूप और लू से बचने के लिए भी प्रेरित किया गया। सामाजिक, धार्मिक और अन्य समाजहित के लिए वैश्य समाज हमेशा से मुखरता से अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और आगे भी निभाएगा। ऐसी मूल भावना के साथ वैश्य महासम्मेलन वारासिवनी इकाई की सभी कमेटियों द्वारा क्षेत्र में संगठन के विस्तार और जनकल्याणकारी उपक्रमों के द्वारा जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध भी है और प्रयासरत भी है। इन्ही सेवाकार्य के साथ ही आगे भी संगठन विभिन्न आयोजनों की व्यापक रूपरेखा भी तैयार कर रहा है, जिसके लिए तहसील महिला अध्यक्ष अदिती रूसिया एवं प्रभारी रीना कासल द्वारा भी सभी वैश्य समाजो से सदैव सहयोग और उपस्थिति की अपील की गई है। ज्ञात हो कि उपरोक्त आयोजनों में सकल वैश्य समाज के बंधुओं द्वारा बड़ी संख्या में आर्थिक सहयोग और अपनी उपस्थिति से सभी का उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है। शीघ्र ही नवगठित इकाइयों के विस्तार और व्यापक जिम्मेदारियों के उचित निर्वहन के लिए संगठन का विस्तार किया जाएगा। जिसके लिए सतत संपर्क भी प्रारंभ है। आयोजनों की उचित व्यवस्था और सफलता के लिए सभी सक्रिय बंधुओं का भी सभी पदाधिकारियों द्वारा धन्यवाद दिया गया है।*