पुलिस अधीक्ष क के निर्देशन, श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अनुविभागीय अधिकारी बीना के मार्गदर्शन जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बीना पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली की भगत सिंह वार्ड का रहने वाला हिम्मत रजक उर्फ़ बट्टा बड़ी मात्रा मे अवैध शराब बिक्री हेतु अपने घर के पीछे छुपा कर रखे है सूचना की तस्दीक करने हेतु हमराह स्टॉफ तत्काल रवाना हुआ पहुचकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और उससे उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम हिम्मत रजक उर्फ़ बट्टा पिता सीताराम रजक उम्र 32 वर्ष निवासी भगत सिंह वार्ड बीना का होना बताया जिससे शराब के सम्बन्ध मे पूछताछ की और उसके घर के पीछे देखा तो दो सफ़ेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मिली जिसमे शराब भरी हुई थी एक बोरी मे देसी मदिरा प्लेन 150 पाव एवं देसी मदिरा मसाला 164 पाव कुल 314 पाव मात्रा 56.52 लीटर कुल 24510 रुपये जप्त किया. आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दंडनीय पाए जाने से आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बीना पेश किया जो माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा.
उक्त कार्यवाही में थाना इंचार्ज उनि रामदीन सिंह, उनि प्रतिमा मिश्रा,प्रआर सतीश चौकीकर, आर. लोकेन्द्र सिंह,आर. जीतेन्द्र धाकड़, आर.अमित जाट, आर. जगदीश की सराहनीय भूमिका रही.
बीना पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी
RELATED ARTICLES