HomeMost Popular"आदिपुरुष" विवादों में जानें क्या है, वजह ?

“आदिपुरुष” विवादों में जानें क्या है, वजह ?

भगवान श्री राम के लंका युद्ध पर आधारित आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है, और उसकी चर्चा लगातार हो रही है चर्चा इस बात की हो रही है किस कदर “घटिया डायलॉग” का इस्तेमाल इस फिल्म में किया गया है। आदि पुरुष के डायरेक्टर ओम राउत तथा राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला इन दिनों विवादों में है।

 

आदि पुरुष फिल्म की जबरदस्त आलोचना हो रही है, इतनी कि अब इस फिल्म को अदालतों में भी ले जाया जा रहा है। मनोज मुंतशिर शुक्ला से कहा जा रहा है की माफी मांगो कि जो डायलॉग फिल्म है, वह वाकई शर्मनाक है।

यह है वह फिल्म के कुछ डायलॉग जिसकी वजह से फिल्म की लगातार इतनी आलोचना हो रही है जिसको लिखे हैं मनोज मुंतशिर शुक्ला ने …

 

रावण के बेटे इंद्रजीत हनुमान से कहते हैं–  

 

“जली ना” दोस्तो आप सब जानते हैं जब भी यह शब्द हम कहते हैं “जली ना” तो ये दरअसल एक मीम है, आपको याद होगा अक्षय कुमार की एक फिल्म में अक्षय कुमार उंगली उठा कर कहते हैं “जली ना तेरी भी जली ना” यानी कि अक्षय कुमार के मीम का इस्तेमाल किया जा रहा है. रामायण पर आधारित आदिपुरुष में हनुमान जी जवाब देते हैं –

 

कपड़ा तेरे बाप का,

तेल तेरे बाप का,

आग तेरे बाप की,

और जलेगी भी तेरे बाप की

 

यह डायलॉग भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान के ! “बाप” “जलेगी तेरे बाप की” क्या हनुमान जी ऐसे डायलॉग बोलेंगे ? और बात यहां नहीं रुकती दोस्तों इस फिल्म में कई ऐसे डायलॉग है, आगे देखिए

“तेरी बुआ का बगीचा है क्या, जो हवा खाने चला आया” 

 

“जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उसकी लंका लगा देंगे” इस फिल्म में रामायण को लेकर जो शुद्धता होती है, वह बिल्कुल नहीं दिखाई दिया। आपको याद होगा 80 के दशक में रामानंद सागर की रामायण आई थी जो स्पेशल इफैक्ट्स के लिहाज से बहुत हिस्टोरिकल नहीं थी मगर संवाद जो था उसमें अच्छी खासी मेहनत की गई थी। उन संवादों को सुनकर सब इमोशनल हो जाया करते थे रामानंद सागर की उस रामायण में ऐसा एक भी संवाद नहीं था जिसकी आलोचना की गई हो। आगे आदि पुरुष के कुछ और डायलॉग 

 

“आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं” 

 

“मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है”

लंबा कर दिया अक्सर ऐसा इस्तेमाल किसी को बेहोश कर देना, या किसी को मार देने का होता है क्या रामायण में ऐसी भाषा का उपयोग होगा ? यही कुछ बातें है जिसकी वजह से लगातार आदिपुरूष आलोचना में बनी हुई है सोशल मीडिया पर भी डायलॉग और मूवी की अच्छी खासी ट्रोलिंग चल रही है।

 

आदिपुरुष को लेके अपनी राय कमेंट में दीजिए…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular