HomeMost Popularलो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे पिपरवानी वासी एस डी एम...

लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे पिपरवानी वासी एस डी एम को सोपा ज्ञापन

  • लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे पिपरवानी वासी
  • एस डी एम को सोपा ज्ञापन

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

 

गोरेघाट

सिवनी जिले के कुरई विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पिपरवानी सहित दर्जन भर गांव इस समय बिजली की निरंतर आवाजाही और वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। एक ओर हल्की बारिश होने से गांव में कई प्रकार के किट पतंगे और साप निकलते है और ये बिलजी के लो वोल्टेज के कारण इन दिनों ग्रामीणजन शाम होते ही घरों में डर के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है । इन दिनो खेती के कार्य जोरों पर है जब मजदूर थक के घर आता है तो बिजली की समस्या के कारण सुकून से बैठ भी पाता ना तो पंखा चलता है और ना ही मच्छर भागते है क्योंकि बारिश के चलते मच्छर भी अत्यधिक मात्रा में हो गए है ।बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणजन पूरी तरह से मानसिक रूप से परेशान हो गए है। ग्रामीणों की माने तो स्थानीय लाइन मेन और विभाग के कर्मचारियों को कई बार इसकी शिकायत की गई मगर इस ओर कोई भी ध्यान नही दे रहा जिसके कारण ग्राम पिपरवानी के लोगो ने एस डी एम को ज्ञापन सोपा गया जिसने लो वोल्टेज और पिपरवानी में पावर हाउस बनाया जाए, लाईन मेन का हेड क्वार्टर पिपरवानी में हो। ज्ञापन सौंपने वालों में जयकिशन डहरवाल, प्रकाश खंडेलवाल, विजय कावड़े, सुधीर राठौर, योगेश डहरवाल, अंकुश मिश्रा, विलेश बारागौने, महिंद्र डहरवाल राहुल डहरवाल, महेन्द्र बिटले, महेश बारागौने, अनिल बिटले, महेश देशमुख , मोना डहरवाल, कमलेश डहरवाल, पंकज लांजेवार, नितेश चंद्रवार, सुधीर सोनी, अभिलाष डहरवाल, राजेश राठौर, उमेश खेलकर, आकाश भिवगड़े, अशोक समरगडे, महेश बारागौने, लिकेश उइके, सरपंच होलूराम उईके, मुनेश्वर नाग, ज्योति घाटे ,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण मोनू दीक्षित जनपद पंचायत अध्यक्ष लोचन मर्सकोले आदि उपस्थित रहे। ग्रामिणो ने कहा है की अगर जल्द समाधान नही होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और नेशनल हाईवे को जाम किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular