कु.कोमल का हुआ एमबीबीएस में चयन
समाज एवं गांव का किया नाम रोशन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट निवासी कृषक श्री भारत उचबगले एवं आशा कार्यकर्ता मीना उचबगले की बेटी कुमारी कोमल उचबगले ने नीट में 583 नंबर लाई थी जिसमें पहले ही काउंसलिंग राउंड में एमबीबीएस में कुमारी कोमल का चयन हो चुका जिसमें श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा का कालेज मिला है। कोमल ने अपने परिवार ही नही अपितु ग्राम गोरेघाट सहित डहरवाल कलार समाज का नाम रोशन किया। कुमारी कोमल का सपना था कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बने और उन्होंने यहां कर दिखाया छोटे से गांव में रहने वाली कोमल बिटिया के एमबीबीएस में चयन होने से समस्त शिक्षक,ग्रामवासी एवं डहरवाल कलार समाज ने उन्हें बधाई दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।