HomeMost Popularशहर में हुई जोरदार बारिश, मौसम में घुली ठंडक

शहर में हुई जोरदार बारिश, मौसम में घुली ठंडक

पीथमपुर शहर में हुई जोरदार बारिश, मौसम में घुली ठंडक में अगस्त महीने में पहली बार शनिवार को तेज पानी बरसा है।

शुक्रवार से ही रिमझिम फुहारें जारी थीं, आज दोपहर करीब 01.00 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इससे कई क्षेत्रों में फिर से पानी भरने की सूचना है। फॉरलेन के आसपास भी पानी भर रहा है।

महू नीमच रोड पर सीसी पॉवर चौराहा की सर्विस लेन जलमग्न हो गई है। राऊ बायपास वाले क्षेत्र में तेज पानी बरसा है। दरअसल, मौसम लगातार खुला था, इस कारण लोगों ने ओपन प्रोग्राम तय किए थे। अब फिर से बारिश ने उनकी प्लानिंग बिगाड़ दी है।

शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर में कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश शुरू हो गई। पीथमपुर में तेज बारिश के चलते जगह जगह पर एक बार फिर जल जमाव की स्थिति बन गई है। वहीं आसपास में भी कर्ई इलाकों में तेज तो कई जगह  रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular