जराहमोहगांव में आस्था व श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई नाग पंचमी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
कटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जराहमोहगांव में सावन सोमवार को श्रवण माह शुक्ल पक्ष नाग पंचमी की शुभ अवसर पर ग्राम की सुख शांति समृद्धि की मंगल कामनाओं के लिए बैंड बाजे के साथ सैकड़ो श्रद्धालु भक्त ग्राम के स्थानीय देवी मंदिर में एकत्रित होकर नाग देवता का उद्गम स्थल चेन्नई नदी किनारे तक पदयात्रा कर वैदिक मंत्र उपचार के साथ नाग देवता का विधिवत दूध अभिषेक पूजन कराया सभी श्रद्धालुओं ने नाग देवता की आरती की व नाग देवता का उद्गम स्थल की परिक्रमा कर सभी के सुख शांति व समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ नाग देवता और बम बम भोले की जयघोष करते नजर आए वही धर्म और आस्था की पवित्र श्रावण माह शुक्ल पक्ष नाग पंचमी पर ग्राम के युवा सरपंच योगेश/ द्वारका प्रसाद डोंगरे ने भी पदयात्रा कर नाग देवता व ग्राम में स्थित सभी देवी देवताओं से ग्राम की सुख समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की और सभी श्रद्धालु भक्तों को महा प्रसादी का वितरण ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के युवा सरपंच योगेश द्वारका प्रसाद डोंगरे एवं अभय पद्माकर की ओर से भी कराया गया/ ग्राम के चेन्नई नदी किनारे नाग देवता का उद्गम स्थल एवं ग्राम के सभी शिवालयों और नाग मंदिर में कालसर्प निवारण व राहु केतु शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना किया गया/नाग देवता समिति अध्यक्ष सुखचंद ठाकरे व पूर्व सरपंच नोकेंद्र सिगनदुपे एवं सरपंच प्रतिनिधि धनराज ठाकरे ने बताया कि-ग्राम में सर्प दंत से कई हादसे होते थे तब ग्रामीणों ने चिंतन मनन किया और नाग देवता समिति का निर्माण सत्र 2009 से किया गया है तथा चन्ई नदी किनारे नाग देवता का उद्गम स्थल पर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया तथा यह भी निर्णय लिया कि- नाग पंचमी के दिन ग्राम के सभी कृषि कार्य सुबह से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे /और ग्राम के सभी शिवालय मंदिर में और नाग देवता का उद्गम स्थल में सामूहिक रूप से आस्था और श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया तब से लेकर आज तक ग्राम में सर्प दंत से हादसे नहीं हो रहे हैं/ सनातन संस्कृति में नाग देवता का पूजन करने का प्रावधान है इसी के चलते प्रतिवर्ष नाग पंचमी के दिन नाग देवता की विधि विधान से पूजा की जाती है/ जहां ग्रामीण जनप्रतिनिधि युवा बुजुर्ग एवं श्रद्धालु भक्तों की भीड़ अपार रहती है/ गौरतलब हो कि-चेन्नई नदी किनारे धनराज ठाकरे के खेत परिसर में नाग देवता का उद्गम स्थल है जहां श्रद्धालु भक्त धनराज ठाकरे के द्वारा मंदिर निर्माण एवं सभा मंच के लिए अपनी जमीन सहर्ष देने की घोषणा की गई जिससे ग्रामीणों में हर्ष की लहर व्याप्त है/