पीथमपुर – मकान में लगी आग घर के सामने रखी तीन बाइक जलकर खाक
पीथमपुर औद्योगिक नगरी में देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच एक मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे मकान में खड़ी 3 बाइक जल कर खाक हो गई। वहीं बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लगने से आग ने भयावह रूप ले लिया। पूरे घर में धुए का गुबार फैल गया।
इसके बाद आस पास स्थित लोगों ने बचाव करते
हुए मकान से लोगों को खिड़कियां तोड़ कर बाहर निकाला। जानकारी देते हुए पीथमपुर थाना उप निरीक्षक ज्योति पटेल ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान आग की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला
करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग
में लगभग 4 लोग सामान्य रूप से घायल हुए। वहीं घर का सामान भी जला है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं मकान मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीथमपुर – मकान में लगी आग घर के सामने रखी तीन बाइक जलकर खाक
RELATED ARTICLES