HomeMost Popularपातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू, परसों से फिर लें खूबसूरत वादियों का आनंद,...

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू, परसों से फिर लें खूबसूरत वादियों का आनंद, 20 रुपए टिकट

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू, परसों से फिर लें खूबसूरत वादियों का आनंद, 20 रुपए टिकट

इंदौर और आसपास के जिलों के यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन फिर से शुरू कर दी है। यह ट्रेन 26 अगस्‍त, 2023 से प्रति शनिवार एवं रविवार को चलेगी। ट्रेन संख्‍या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी तथा ट्रेन संख्‍या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। रतलाम मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार C1 व C2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार D1, D2 व D3 रहेंगे। इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265/- एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया रू 20/- प्रति टिकट प्रति व्‍यक्ति रहेगा। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या आरक्षण केन्‍द्रों से की जा सकती है।           

वादियों का यह ट्रैक हेरिटेज घोषित हुआ पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ मध्य प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। इंदौर के महू-पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। खूबसूरत हरियाली, झरने और जंगल यहां पर यात्रियों का मन मोह लेते हैं। यह रेलवे लाइन वर्ष 1877 में अंग्रेजों ने बिछाई गई थी। अब यह पर्यटन का मुख्य केंद्र बन रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular