शाला प्रबंधन समिति चुनाव सम्पन्न
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
शासकीय प्राथमिक कन्या शाला जराहमोहगांव में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव संपन्न हुए जिसमें प्रभु दयाल खोबरागड़े अध्यक्ष उपाध्यक्ष धनवंती जमरे बनी /जराहमोहगांव से छबि कुमार मरठे पत्रकार की रिपोर्ट– शासन के निर्देश अनुसार शासकीय प्राथमिक कन्या शाला जराहमोहगांव में चुनाव पर्यवेक्षक पी एस मर्सकोले शिक्षक एवं प्रधान पाठक जगदीश शरणागत शिक्षिका पुष्पलता पटले शिक्षिका पपीला टेम्भरे सरपंच योगेश डोगरे पंच तुलसीराम मात्रे पूर्व अध्यक्ष विनोद बघेल देवानंद चौधरी छबिकुमार मरठे एवं सभी पालक /अभिभावकों की उपस्थिति में शाला प्रबंधन समिति के चुनाव संपन्न हुए /जिसमें प्रभु दयाल खोबरागड़े अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए/ वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती धनवंती जमरे भी निर्विरोध रही /कार्यकारी समिति में प्रधान पाठक जगदीश शरणागत सचिव अध्यक्ष प्रभु दयाल खोबरागड़े उपाध्यक्ष धनवंती जमरे मनोनीत पंच श्रीमती देवकी चौधरी तुलसीराम मात्रे एवं अन्य 14 सदस्यों की समिति शामिल है/