प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन,
तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे
प्रदेश में पटवारी संघप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन, ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर आमदा है। इसी कड़ी में धार जिले के पीथमपुर तहसील में पटवारी संघ तहसील कार्यालय के बाहर हड़ताल पर बैठे है। हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने प्रदेश सरकार को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
उन्होंने कहा कि पटवारी वेतनमान ग्रेड पे 2800 रुपए करने के लिए घोषणा की गई थी। विगत 25 वर्षो में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं, जबकि पटवारियों से सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उनके पद स्थापना वाले भू अभिलेख विभाग के सभी पदोजन्नत पदों के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई।
पटवारी वेतनमान ग्रेड पे 2800 के लिए
पर पदोन्नति की गई।
लेकिन पटवारियों के साथ भेदभाव करके राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदों पर पदोन्नति नहीं की गई। ऐसे में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन की शुरुआत की गई है। पटवारी संघ के अनुसार, आंदोलन के तहत पटवारी संपूर्ण शासकीय वॉटसऐप ग्रुप से रिमूव होने के साथ ही संपूर्ण ऑनलाइन कार्य से भी विरत है। वहीं अंत में मांगे नहीं सुनने पर हड़ताल अनिश्चितकाल तक जारी रहे।