HomeMost Popularहर्ष उल्लास से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी

हर्ष उल्लास से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी

जराहमोहगांव में आस्था भक्ति भाव और हर्ष उत्साह के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व

सुशील उचबगले की रिपोर्ट–

कंटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जराहमोहगांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया 6 सितंबर 2023 और आज 7 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को ग्राम जराहमोहगांव गोकुलधाम के रूप में नजर आया/ इस वर्ष प्राचीन मंदिर में आकर्षक साज- सज्जा की गई /आस्था और श्रद्धा का केंद्र 500 वर्ष पुरानी प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव कार्यक्रम के तहत 6 सितंबर को प्रातः से ही भगवान का अभिषेक आरती वैदिक मंत्रोच्चार से राधा कृष्ण का श्रृंगार किया गया /तत्पश्चात राधा कृष्ण भक्तों की भीड़ मंदिर में देखी गई/ ग्रामीण श्रद्धालुओं के द्वारा चना लाई गुड श्रीफल मिठाई का भोग लगाकर भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय घोष के साथ ग्राम सहित राम सेना की समस्त टीम के द्वारा भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया गया तत्पश्चात शाम की आरती के बाद श्रद्धालु भक्तों के द्वारा मीठी खीर की प्रसादी दी गई/अधिकांश श्रद्धालु भक्तों के द्वारा भगवान कृष्ण की प्रतिमा अपने निवास पर अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु स्थापित कर विधि विधान के साथ अपने सह परिवार इष्ट मित्रों के साथ खासकर संतान प्राप्ति के चलते अपने निवास पर कृष्णा प्रतिमा का स्थापना का क्रम देर रात तक चलता रहा /लोगों में धार्मिक आस्था के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मध्य रात्रि में होने के चलते रात्रि में ही स्थानीय प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धालु भक्तों के द्वारा केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया /तथा रात्रि 12:00 बजे किशन कन्हैया के जन्मदिन के समय घंटियो की आवाज गुंजाईमान हुईं/ मटकी फोड़ने का हुआ धार्मिक आयोजन-500 वर्षों पुरानी प्राचीन मंदिर राधा कृष्ण मंदिर में दही हांडी फोड़ी गई जिसमें युवाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की इस अवसर पर ग्राम के युवा सरपंच योगेश द्वारका प्रसाद डोंगरे जनपद सदस्य राजेश्वरी शारदा डहरवाल सचिव भोजराज पोरगडे उपसरपंच चंद्र प्रकाश शब्बू डहरवाल राम सेना अध्यक्ष शेखर चौधरी सचिव रोहित राठौर सहित अपार जन समूह एकत्रित था/ इसी तरह ग्राम जराहमोहगांव पांजरा अंसेरा और वारा वारासिवनी में भी दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया तीनों ही गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ टोली के माध्यम से युवाओं ने मटकी दही हांडी फोड़कर या पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया /दूसरे दिन आज 7 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा की विभिन्न झांकियां के साथ श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं की शोभायात्रा बाजे ढोल नगाड़े के साथ निकालकर विसर्जन के लिए तालाब नदी में लेकर गए वहां आरती कर भगवान का विसर्जन किया गया तालाब व नदी के पास श्रद्धालु भक्तों ने जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी का उद्घोष करते रहे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular