*16 सितम्बर को होगा शब्द समागम 2023 का आयोजन* धार पत्रकार संघ द्वारा इस वर्ष भी शब्द समागम 2023 रूपी भव्य कार्यक्रम 16 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा हैं।
*केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं ख्यात पत्रकार दीपक चौरसिया होंगे शामिल*
*जिला पत्रकार संघ का आठवा आयोजन, ‘धार की धड़कन’ का होगा विमोचन, 1000 पत्रकारों को वितरण होगी 5-5 लाख की बीमा पॉलिसी’*
धार। धार जिला पत्रकार संघ द्वारा इस वर्ष भी शब्द समागम 2023 रूपी भव्य कार्यक्रम 16 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा हैं। पिछले वर्षों की तर्ज पर आयोजित इस अनूठे और गरिमामय शब्द समागम में देश-प्रदेश की ख्यात हस्तियों के साथ आदिवासी अंचल के धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन सहित जिलेभर के पत्रकार हिस्सा लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने बताया कि शब्द समागम 2023 में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाष विजयवर्गीय, वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक चौरासिया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए गरिमामय विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद श्री छतरसिंह दरबार, वरिष्ठ विधायक श्री उमंग सिंघार, धार विधायक श्रीमती नीना, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री कलम किषोर पाटीदार, भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री राजीव यादव, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेष अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार श्री हेमंत पाल, श्री विजय भट्ट भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. कृष्ण लाल शर्मा व स्व. अरविंद काशिव को समर्पित है। इस अवसर पर श्री चौरसिया ‘‘वर्तमान परिवेश मे पत्रकारिता की चुनौतिया’’ विषय पर अपना उद्बोधन भी देगे।
आयोजित शब्द समागम 2023 में प्रतिष्ठित धार की धड़कन स्मारिका का विमोचन भी होगा। इस अवसर पर जिलेभर के 1000 पत्रकारों को पांच-पांच लाख की बीमा पॉलिसी का वितरण होगा।
*पूर्व में इन हस्तियों ने की शिरकत*
शब्द समागम में पूर्व में तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री एवं कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत , केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. श्री नरोत्तम मिश्रा , तत्कालीन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री प्रभात झा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा इस कार्यक्रम में शिरकत कर पत्रकारों को संबोधित कर चुके है।