*धात्विय खान सुरक्षा सप्ताह 2021 के प्रथम इनाम से जाम मैगनीज माईन को किया सम्मानित *
खान सुरक्षा महानिदेशालय नागपुर क्षेत्र के तत्वधान गत दिवस धात्विकीय ओपन कास्ट खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया इस सप्ताह के अंतिम दिन भव्य समारोह आयोजन किया गया हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) मलाजखंड मैं यह आयोजन रखा गया जिसमें सुरक्षा सप्ताह के पारितोषिक वितरण में मेंसर्स नम्रता उपाध्याय जाम मैग्नीज माईन को सुरक्षित कार्य किए जाने हेतु विभिन्न वर्ग के 5 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार स्मॉल ओपनकास्ट मैगनीज माईन ओवरऑल में दिया गया कार्यक्रम में जाम माईन की ओर से माईन एजेंट राजेश रावल नीरज श्रीवास्तव एवं संजय चौरे श्रेयस उपाध्याय हितेश रावल विजय बघेल के कार्य कुशलता एवं नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए खान सुरक्षा महानिदेशालय के पदाधिकारियों द्वारा शील्ड एवं ट्राफी प्रदान की गई और अच्छे कार्य के लिए बधाई दी है