शहर में खुले अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर,थोड़े से फायदे के लिए लाखो जिंदगियों से खिलवाड़, प्रशासन के पास कोई एक्शन प्लान नहीं,
औद्योगिक नगरी पीथमपुर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने का चल रहा धंधा, ठगे जा रहे रजिस्टर्ड गैस उपभोक्ता पीथमपुर शहर में घरेलू गैस रिफिलिंग का अवैध धंधा खूब फल-फूल रहा है। कुछ लोग खुलेआम बाजार में गैस रिफिलिंग की दुकान खोलकर बैठे हैं। घरेलू गैस सिलेंडर से छोटी छोटी गैस की टंकी के लिए गैस रिफिलिंग लंबे समय से करा रहे हैं। जबकि नियमावली के मुताबिक घरेलू गैस सिलेंडर को गैस एजेंसी से गैस भराने के निर्देश हैं। गुरुवार को हमारी टीम छात्रछाया कॉलोनी स्थित क्षेत्र में पहुंची तो छात्रछाया गेट के करीब 500 मीटर की दूरी पर चौराहा के पास कई दुकानों में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार खुलेआम संचालित हो रहा है। कई घरेलू सिलेंडर रोजाना हजारों घरों की गैस रिफिलिंग में खपाए जा रहे हैं।
गैस रिफिलिंग का यह अवैध कारोबार चोरी-छिपे अथवा दूरदराज के इलाकों में नहीं बल्कि लाखो लोगो की आबादी वाले मोहल्लों और बीच बाजार में हजारों लोगों की जान जोखिम में डालकर खुलेआम चल रहा है। गैस रिफिलिंग के चलते पूर्व में बड़े हादसे भी हो चुके हैं जिसमे पेटलावाद में गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा धमाका हुआ और बाजार से गुजरने वाले राहगीरों की हादसे में जान चली गई थी
इसके बाद भी पीथमपुर शहर में गैस सिलेंडरों का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार चल रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर से दूसरे छोटे सिलेंडरों में मांग के अनुसार ग्राहकों को गैस दिया जाता है। ग्राहक ज्यादातर दो चार किलो या इससे अधिक मात्रा में गैस छोटे सिलेंडर में रिफिलिंग कराते है। रिफिलिंग के दौरान आसपास व सड़क से आने जाने वाले लोग दुर्गंध से नाक बंद कर लेते हैं। लोगों को रिसाव से बड़ी अनहोनी की आशंका सताती रहती है। जिस चौक-चौराहे पर सड़क किनारे छोटे गैस सिलेंडर रखा दिखे, तो इससे स्पष्ट हो जाता है कि यहां गैस रिफिलिंग की जाती है। इनमें आजाद चौराहा,पटेल मोहल्ला,शिवाजी चौक,, मीणा मोहल्ला,छात्रछाया,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,समेत शहर के अधिकांश मोहल्ले और वार्ड शामिल है। आजाद चौराहा के एक कारोबारी ने बताया कि 100 रुपये प्रति किलो की दर से गैस रिफिलिंग की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से यह कारोबार फल फूल रहा है। इनमें पीथमपुर, सागौर कुटी, इंडोरामा, समेत दर्जनों जगहों पर गैस रिफिलिंग होता है। इसकी खोज-खबर लेना ना पुलिस ना हीं प्रशासन उचित समझती है। आसपास के क्षेत्र स्थित रहवासी भगवान भरोसे रह रहे हैं, उन्हें खतरे का भय सताता रहता है।