मटन मार्केट बनाने के बाद भी आखिर क्यों नही हुई दुकानदारों को दुकान आवंटित,
पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के चिकन मटन मार्केट को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से दो साल पहले नगर पालिका द्वारा लाखों रूपए की लागत से मार्केट तयार किया गया जिसमे 30 दुकानों को बनाया गया लेकिन दुकानदारों को अभी तक आवंटित नहीं हुई दुकानें,
दरसल सभी दुकानें दो साल से बन कर बेकार पड़ी है दुकानदारों कहना है कि नगर पालिका द्वारा बनाई गई सभी दुकानें व्यापार के लिए पूरी तरह तयार हैं।
चिकन मटन मार्केट विकसित करने की योजना के तहत वर्ष 2021 में नगर पालिका ने 30 दुकानों का चिकन मार्केट बनाया है ओर सड़कों के किनारे चिकन मटन बेचने वाले दुकानदारों को वहां दुकानें आवंटित की जानी थी।
इसके बदले प्रति दुकान किराया निर्धारित किया गया था, परन्तु एक भी चिकन मटन व्यापारी बीते दो साल में वहां नहीं जा पाए ।
दुकानदारों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा बनाया गया चिकन मटन मार्केट में दुकानें दुकानदारों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
वर्तमान में बस स्टैंड स्थित सड़क किनारे बैठकर चिकन बेचने को मजबूर है
जहा आम रास्ते में ही गंदिगी हो रही।
वहीं दूसरी समस्या यहां आने जाने के मार्ग की भी है।
दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका ने चिकन मटन मार्केट के लिए इन दुकानों को बनाया है। लेकिन इन्हे दुकानदारों को अभी भी आवंटित नहीं की गई है जिससे सभी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,