- बड़ा दोबड़ी तालाब फूटने की कगार पर
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम कुड़वा पंचायत में लगभग 10 हेक्टेयर जमीन पर बना बारा दोबडी तालाब जिसमें पानी भरने से लगभग सभी कुड़वा ग्राम वासियों की खेती में सिंचाई होती उपयोग में इसका पानी उपयोग मे लाया जाता है और इसमें काफी वर्षों से मछली पालन भी किया जाता है जो कि आज अत्यधिक पानी भरने से इसकी पाल अब क्षतिग्रस्त होने लगी जिससे ग्राम गोरेघाट पंचायत एवं कुड़वा पंचायत के नालें किनारे के सभी किसानों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि नाले किनारे के सभी किसानों जिनकी मोटर नाले में लगी रहती है और जिनकी खेती नाले के किनारे हैं वह अपनी व्यवस्था कर ले क्योंकि बारा डोबडी का तालाब में अत्यधिक पानी भरने की वजह से कभी भी फूट सकता है और जितने भी ग्राम गोरेघाट ओर हेटी कुड़वा के किसानो जो नाले के किनारे है उनको इसका नुकसान हो सकता है ।