पीथमपुर (विजय गिरवाल)। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के थाना सेक्टर – 1 पीथमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 200 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत 20 लाख रुपये की बरामद की गई । जानकारी देते हुवे थाना प्रभारी सेक्टर 1 पीथमपुर संतोष कुमार दुधी ने बताया की आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान सवारियां मंदिर चौराहे पर संदेही मोहम्मद इकरार पिता अब्दुल गफ्फार सिंधी उम्र 40 वर्ष निवासी करोंदिया चौपाटी थाना किशनगंज जिला इंदोर को पकडकर संदेही की तलाशी ली। तलाशी में मोहम्मद इकरार
के कब्जे से अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मात्रा 200 ग्राम कीमत 20 लाख रुपये बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया व आरोपी के अपराध धारा 8/21 एन. डी. पी. एस एक्ट का कायम किया जाकर आरोपी से अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के प्रमुख आरोपी के बारे मे पूछताछ की तो अफसर कुरेशी निवासी करोदिया चोपाटी से लाना बताया जिसकी तलाश व गिरफ्तारी हेतु टीम को रवाना किया गया। इस कारवाही में सराहनीय योगदान करने वाली टीम मे थाना प्रभारी संतोष कुमार दुधी, उप निरी ओम प्रकाश बडोनिया सउनि चंद्रशेखर पटेल, सउनि के.के.परिहार, प्र.आर. सुरज तिवारी, प्र. आर. महेश यादव का योगदान रहा |