HomeMost Popular*कालीमाटी मैं 3 ग्रामों के किसान खेत में सिंचाई के लिए पानी...

*कालीमाटी मैं 3 ग्रामों के किसान खेत में सिंचाई के लिए पानी की मांग करने बैठे धरने पर मौके पर पहुंची एसडीएम*

कालीमाटी में 03 ग्रामों के किसान खेत में सिंचाई के लिए पानी की मांग करने बैठे धरने पर, मौके पर पंहुची एसडीएम
लांजी। कालीमाटी मुख्य मार्ग पर किसानों के द्वारा नहर के माध्यम से पानी की सिंचाई की समस्या से परेशान होकर आखिरकार धरने पर बैठ गए, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पंहुचा तो वहीं लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर ने पंहुचकर किसानों से बात की और सिंचाई एसडीओ को धरना स्थल पर पंहुचने के निर्देश भी दिए। किसानों ने बताया कि ग्राम कालीमाटी, सहेकी और भूरसाडोंगरी के निवासी है और खराड़ी जलाशय के अनुबंध कृषक है, इस वर्ष खराड़ी जलाशय से हम किसानों को रबी की धान फसल के लिए पानी दिया गया है और हम किसानों ने अपने कृषि भूमि में धान फसल लगाई है, अभी फसल पकने के लिए दो सिंचाई की आवश्यकता है और जलाशय से पानी छोड़ते है तो बीच के शाखा मायनर और कुलापा पूरी तरह से खुले रहने के कारण हमारे गांव तक पानी नहीं पंहुच पाता जिससे हमारी धान की फसल सूखने की स्थिति में है।

ेकिसानों ने बताया कि तीनों ही ग्रामों के किसानों का मूलतः व्यवसाय कृषि है जिससे हमारा परिवार का भरण-पोषण कृषि पर ही निर्भर है, हमने अपनी धान फसल तैयार करने में जुताई, खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाई में अपने पास की पूरी राशि खर्च कर चुके है और सेवा सहकारी संस्था से खाद कर्ज में लाए है, इस प्रकार हमार प्रति एकड़ लगभग 10 हजार रूपये खर्च हो चुका है और हमने शारिरिक श्रम भी किया है और अगर यह फसल सूख जाएगी तो हमारी भारी हानि होगी जिससे हम परिवार चलाने में सक्षम नहीं होंगे। किसानों का कहना है कि हमें तत्काल सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करे और सिंचाई व्यवस्था में पुलिस प्रशासन से सहयोग होगा तभी सिंचाई संभव होगी। अगर सिंचाई के अभाव में हमारी फसल सूखती है तो 75 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular