HomeMost Popularग्राम गोरेघाट पंचायत के अंतर्गत ग्राम हेटी में हुआ मंडई मेले का...

ग्राम गोरेघाट पंचायत के अंतर्गत ग्राम हेटी में हुआ मंडई मेले का आयोजन

ग्राम गोरेघाट पंचायत के अंतर्गत ग्राम हेटी में हुआ मंडई मेले का आयोजन

सुशील उचबगले

तिरोड़ी बालाघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत ग्राम हेटी में अक्षय नवमी के पावन पर्व में मंडई और मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में ड्रामे का आयोजन किया गया और इस आयोजन में ग्राम पंचायत गोरेघाट के हेटी ग्राम वासियों के द्वारा जय श्री राम नव युवक ड्रामा मंडल के सहयोग से नाटक कमल तूफान का आयोजन किया गया इसमें ग्रामीण जन ग्राम गोरेघाट पंचायत अंतर्गत भोंडकि एवं हेटी के लोगों ने इसका लुक तो उठाया और सभी लोगों ने इस मेले का आनंद उठाया।

संयुक्त रूप से हुआ पहली बार कार्यक्रम

ग्राम हेटी में इससे पहले दो पार्टी एक कांग्रेस और एक भाजपा की ओर से कार्यक्रम हुआ करते थे मगर इस बार दोनो पार्टी के आपसी सहमति से यह संभव हो पाया जिससे ग्रामीणों में खुशी के लहर है। इस कार्यक्रम में दोनो पक्षों के लोग तथा ग्राम गोरेघाट के समस्त लोग उपास्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular