ग्यारस पर हुआ देवउठनी ग्यारस पर हुआ शालिगराम तुलसी विवाह
सुशील उचबगले
तिरोड़ी बालाघाट
सनातनी हिंदू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु चार माह के लिए अपनी सयन अवस्था में चले जाते हैं और इन चारमासे में से भगवान का श्रद्धालु भक्त जन तीज त्योहार के माध्यम से गुणगान करते हैं । ग्यारस के पर्व पर तुलसी एवं शालिगराम का विवाह संपन्न किया जाता है और हर घर में इसकी पूजा अर्चना की जाती है और ग्यारस के पश्चात शादी विवाह का मुहूर्त भी शुरू हो जाता है ग्राम गोरेघाट सहित अनेक स्थानों में लगभग प्रत्येक घर में तुलसी शालिगराम का विवाह सम्पन्न कराया गया और पूजा अर्चना की गई तथा बच्चो एवम युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अधिमास होने के चलते चौमासा भी पांच माह का रहा इसलिए पांच माह के बाद देव उठनी ग्यारस आई है।
मिले मंडी का हुआ आयोजन
ग्राम गोरेघाट में ग्यारस के उपलक्ष में प्रत्येक वर्षानुसार मंडई मेले का कार्यक्रम रखा गया जिसमें रिकॉर्डिंग डांस नागपुर द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें ग्रामीणों ने परिवार सहित इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।