जराहमोहगांव के विष्णु यज्ञ की पावन धरा में पांच दिवसीय भव्य मेले का आगाज 27 नवंबर 2023 से होगा
सुशील उचबगले
तिरोड़ी बालाघाट
जराहमोहगांव – कटंगी क्षेत्र अंतर्गत विष्णु यज्ञ की पवित्र भूमि ग्राम जराहमोहगांव के भगवान राधा कृष्ण मंदिर के समक्ष प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक श्री कृष्ण मेला समिति के तत्वावधान में आगामी 27 नवंबर 2023 दिन सोमवार से पांच दिवसीय विशाल भव्य मेले का आयोजन किया गया है/ उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष आयोजित इस भव्य मेले में जिले के अलावा प्रदेश स्तर से लाखों लोग यहां पहुंचते हैं । इस वर्ष भी लाखों लोगों की उपस्थिति तय मानी जा रही है। इस आयोजन में मेला समिति द्वारा पांच दिवसों तक विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा । इस दौरान दिनांक 27 नवंबर 2023 दिन सोमवार को सामूहिक कथा पूजन त्रिपुर उत्सव के साथ रात्रि 9:00 बजे से श्री कृष्ण रामायण मंडल द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा दिनांक 28 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को रात्रि 9:00 बजे से छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम-मोर बालाघाट के माटी के 45 कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस संदर्भ में मेला समिति अध्यक्ष गौरव सिंह पारधी ने जानकारी देते हुए बताया कि-दिनांक 29 नवंबर 2023 को रात्रि 9:00 बजे से श्रीरामचरितमानस सम्मेलन सत्संग प्रतियोगिता के रूप में रखा गया है । जिसके प्रथम पुरस्कार 8001 द्वितीय पुरस्कार ₹6001 तृतीय पुरस्कार 4001 चतुर्थ पुरस्कार 3001 पंचम पुरस्कार 2501 छटवा पुरस्कार 2001 रुपया सप्तम पुरस्कार 1501 अष्टम पुरस्कार 1101 नवं पुरस्कार 1001 दसवां पुरस्कार 901 रुपए एवं दिनांक 30 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को दिन में 2:00 बजे आम दंगल कुश्ती एवं रात्रि में दुय्यम महिला शायरी न्यू यंग स्टार एंड पार्टी हिवरा महाराष्ट्र शाहिर मंजू पिछोडे 2 आदि शक्ति महिला शायरी हटटा शाहिरा श्यामा सोनी एवं डांसर कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह मेले के अंतिम दिन 1 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे से छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम स्वरधारा राजनांदगांव दुर्ग छत्तीसगढ़ के 45 कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति जाएगी। इस विशाल एवं भव्य आयोजन के लिए श्रीकृष्ण मेला समिति जनता से पुरजोर अपील की है की वह ज्यादा से ज्यादा तादाद में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं।