ग्रामीण विकास विभाग की ग्रेडिंग में बालाघाट जिला प्रदेश में तृतीय स्थान पर
भोपाल, इंदौर के बाद बालाघाट को प्रथम स्थान
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की की प्रगति के आधार पर हर माह जिलों की ग्रेडिंग की जाती है। माह मार्च-2022 की ग्रेडिंग में विभाग अंतर्गत संचालित योजनाए-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत सेक्टर, सीएम हेल्पलाईन एवं जिला स्तर पर जनपद पंचायत की ग्रेडिंग के आधार पर बालाघाट जिले को सम्पूर्ण प्रदेश में तृतीय स्थान मिला है। इस प्रकार ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियाव्नयन में भोपाल एवं इंदौर जिलों के बाद बालाघाट जिला प्रथम स्थान पर रहा है।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा माह के अंत में जिलेवार एवं संभागवार प्रगति का आकलन ग्रेडिंग प्रणाली के माध्यम से किया जाता है । जिले में ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति के लिए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार द्वारा निरन्तर मैदानी अमले को कैम्प, चौपाल एवं बैठकों के माध्यम से मार्गदर्शन एवं दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि बालाघाट जिला भोपाल एवं इंदौर जैसे बड़े शहरों वाले जिलों के बाद प्रथम स्थान बना पाया है। जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा मिशन मोड में किये जा रहे कार्यो की सराहना की एवं लगन व निष्ठा से आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहने कहा। जिससे बालाघाट जिला प्रति माह प्रदेश में अग्रणी स्थान हासिल करता रहे।
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*