शौच के लिए युवक की नहर में डूबने से मौत
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/बालाघाट
तिरोड़ी थाना के अन्तर्गत महकेपार चौकी के महकेपार ग्राम के 37 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई । रूपलाल पिता गेंदलाल ने महकेपार चौकी में फोन कर जानकारी दी की सुकमन पिता गेंदलाल धुर्वे नहर में डुबा है उपनिरीक्षक सुरेंद्र उइके चौकी महकेपार ने मौके पर शव बरामद कर मृतक सुकमन को मिर्गी की शिकायत थी इसीलिए परिवार वालो किसी पर कोई संदेह नहीं है अंदेशा यही लगाया जा रहा है की मृतक शौच के लिए गया और वही मिर्गी का दौरा आने से पानी में डूब गया । मृतक के तीन बच्ची है और घर की परिस्थिति बहुत ही नाजुक है। ग्रामिणो ने उनके परिवार को सहायता राशि पंचायत से दिलवाने की मांग की है।