HomeMost Popularहर्षोल्लास से मनाया गया श्री राम जमोत्सव

हर्षोल्लास से मनाया गया श्री राम जमोत्सव

हर्षोल्लास से मनाया गया श्री राम जमोत्सव

सुशील उचबगले

तिरोड़ी/बालाघाट

                  भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024को लेकर ग्राम जराहमोहगांव के भगवान राधा कृष्ण मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा श्रीराम संकीर्तन भक्तिमय धार्मिक अनुष्ठान हुए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद मंदिर व घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया-अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्राम जराहमोहगांव के स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर देवी मंदिर हनुमान मंदिर साईं मंदिर शिव मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों व ग्राम के सभी घरों में भगवा रंग स्वागत द्वार वंदनवार रंग बिरंगी आकर्षक लाइटिंग कर ग्राम के हर गली मोहल्ले में भगवा ध्वज और आकर्षक साज सज्जा से सुशोभित किया गया/मंदिरों में पूरे दिन तक ग्राम के रामायण मंडली के सभी सदस्यों के द्वारा श्री राम संकीर्तन सुबह से शाम तक धार्मिक अनुष्ठान भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित कर दीपक जलाकर दीपोत्सव आतिशबाजी का महाप्रसादी का वितरण किया गया शाम को दीपावली जैसा उत्सव मंदिरों व घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया/गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के सरपंच योगेश डोंगरे के द्वारा सभी मंदिरों में शाम को दीप प्रचलित करने के लिए मंदिर के पुजारी को तेल दिया गया/सर्वप्रथम भगवान श्री राम जी की विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर आरती की गई/ तत्पश्चात ग्राम भ्रमण हेतु कलश यात्रा राम धुन भजन कीर्तन के साथ रैली निकाली गई/साथ ही भगवा झंडा भगवान श्री राम के बैनर पोस्टर भी नजर आए सर्व समाज और सर्वधर्म के लोग इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए/इस दौरान ग्राम के सरपंच योगेश डोंगरे उपसरपंच चंद्रप्रकाश डहरवाल जनपद सदस्य श्रीमती राजेश्वरी शारदा डहरवाल सचिव भोजराज पोरगडे व ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के सभी पंच पूर्व सरपंच पति राजेश डहरवाल एवं ग्राम के सभी रामायण मंडली के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा|

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular