HomeMost Popularफैल रही गंदगी पंचायत का ध्यान नही सफाई पर

फैल रही गंदगी पंचायत का ध्यान नही सफाई पर

फैल रही गंदगी पंचायत का ध्यान नही सफाई पर
सुशील उचबगले
गोरेघाट/तिरोड़ी
एक ओर सरकार सफाई के लिए क्या कुछ नही कर रही है लाखों रुपए स्वच्छता अभियान पर खर्च कर रही है मगर ग्राम पंचायत गोरेघाट स्वच्छता पर बिलकुल भी ध्यान नही दे रहे है। ग्राम पंचायत में गोरेघाट, हेटी और भोंढकी ग्राम आते है जिसमे ग्राम हेटी में प्रवेश करते ही ऐसा लगता है जैसे किसी कबाड़ खाने में प्रवेश कर रहे है ग्रामीणों द्वारा पीडब्लूडी सड़क जो राजीव सागर बांध को जोड़ती है तथा ग्राम पंचायत गोरेघाट का प्रवेश द्वार पर एवम ग्राम गोरेघाट के अंदर गोबर खाद और कचरा ग्रामीणों द्वारा सड़क के किनारे ही फेक रहे है जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पंचायत के कर्मचारियों सरपंच और सचिव को इसके बारे में अनेक बार शिकायत की गई मगर इन कचरे के ढेरों को हटाना शायद उचित नही समझ आ रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इस विषय में पंचायत ने कभी भी ध्यान नही दिए है अगर जल्द से जल्द इन कचरे के ढेर को नही हटाया गया तो जल्द ही सड़क की जगह छोटी हो जायेगी और उक्त सड़क में चलना दुभर हो जायेगा।

जगह रहने के बाद भी फेक रहे कचरा सड़क में

            ग्राम हेटी एवम गोरेघाट में लोगो के घरों में काफी जगह है मगर जन बूझकर लोग सड़क के ऊपर कचरा फेक रहे है ग्राम हेटी में तो लोगो की बड़ी बड़ी बाडिया है मगर इस बाड़ी में कचरा और गोबर को न फेकते हुए मेन सड़क के ऊपर कचरा डाल रहे है। अधिकारियों की गाड़ी भी उसी मार्ग से आती है मगर उन्हें कचरे के ढेर दिखाई नही देते या यू कहिए की जान बूझकर देखकर अंधे बन रहे है। सुबह ग्रामीण घूमने निकलते है तो इस कचरे के ढेर के सामने से नाक दबाकर निकालना पड़ता है उसके बावजूद भी पंचायत के कर्मचारी सफाई तरफ ध्यान नही दे रहे है।
पंचायत के कर्मचारी कभी भी लोगो की समस्या पर ध्यान नही दे रहे है और तो और मौके पर जाकर भी नही देखते की लोगो द्वारा जो शिकायत की जा रही है वो सही है भी नही ऐसे में साफ दिखाई देता है की पंचायत कर्मी सफाई के प्रति कितने लापरवाह है उन्हे कोई मतलब ही नही है और उन्हें ये भी पता है की जिले के आखरी छोर में कोई उच्च आधिकारी कभी ध्यान नही देते जिससे ये और भी लापरवाह हो गए है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular