HomeMost Popularविश्व आयुर्वेद परिषद बिहार से सम्मानित हुई कुमारी प्राची पटले 

विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार से सम्मानित हुई कुमारी प्राची पटले 

विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार से सम्मानित हुई कुमारी प्राची पटले

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

तिरोड़ी/बालाघाट

कटंगी वार्ड नंबर 5 में रहने वाली छात्रा कुमारी प्राची पटले पिता फार्मासिस्ट राजेंद्र पटले माता ललिता पटले की पुत्री ने विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार इकाई पाटिल पुत्र राष्ट्रीय संभाषा एवं पंडित गंगाधर शर्मा त्रिपाठी स्मृति अखिल भारतीय आयुर्वेद स्नातक निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसे बिहार के माननीय राज्यपाल महोदय श्री राजेंद्र विश्वनाथ अलैकर जी के कर कमल के द्वारा प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल से प्राची पटले को सम्मानित किया । उन्हें यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यो व अखिल भारतीय आयुर्वेद स्नातक निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर मिला है। कटंगी क्षेत्र व बालाघाट जिले का नाम रोशन किया । बता दे की -कुमारी प्राची पटले मानसरोवर कॉलेज भोपाल में बीएएमएस द्वितीय वर्ष की नियमित छात्रा है/ तथा पिताजी ग्राम जराहमोहगांव के आयुर्वेद औषधालय में फार्मासिस्ट के पद पर कार्य कर रहे हैं/ एवं माताजी ललिता पटले ग्रहणी है । जानकारी लगने पर आयुर्वेद औषधालय के डॉक्टर श्रीमती मृदुल चौकसे महिपाल टेकाम रोशन लाल पारधी एवं छबिकुमार मरठे पत्रकार जराहमोहगांव सहित सभी इष्ट मित्रों में खुशी की लहर है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular