HomeMost Popular18 घंटे में भी नही चालू हुई बिजली गर्मी से हलाकन...

18 घंटे में भी नही चालू हुई बिजली गर्मी से हलाकन पठारवासी

18 घंटे में भी नही चालू हुई बिजली

गर्मी से हलाकन पठारवासी

सुशील उचबगले की रिपोर्ट 

गोरेघाट /तिरोड़ी 

      पठार क्षेत्र में इन दिनों आए दिन बारिश और तूफान प्रतिदिन आ रहे है जिसके चलते बिजली का बंद होना स्वाभाविक है क्युकी पॉवर हाऊस बोनकट्टा से सब पॉवर हाउस महकेपार तक और महकेपार से गांवों तक बिजली पूरे जंगल से होते हुए पहुंची है। कल दिनांक 26/05/2024 दिन रविवार को शाम 4 बजे अचानक बिजली बंद हुई और 18 घंटे गुजर जाने के बाद भी बिजली चालू नही हो पाई । जे ई बोनकट्टा से जब बात की गईं तब जानकारी मिली की महकेपार के तरफ बहुत जोरो का तूफान आया है जिसके चलते बिजली के बड़ी लाईन के पोल टूट गए है हमने रात में बिजली चालू करने का प्रयास किया मगर पोल नही होने से बिजली चालू नही हो पाई है मगर हमने सुबह से ही काम चालू कर दिए है जिससे लगभग 12 से 2 बजे तक बिजली चालू हो जाएगी।

 

मजदूरों का हाल बेहाल

 

         पठार क्षेत्र में इन दिनों खेती में धान काटने का कार्य शुरू है और मजदूर सुबह 6 बजे खेत चले जाते है वापस 1 बजे तक आते है कुछ देर आराम करने के बाद वापस फिर खेत चले जाते है और रात में थोड़ी ठंडी हवा मिल जाए जिसके सहारे मजदूर थोड़ा आराम कर लेते है मगर कल से बिजली गुल होने के बाद मजदूर बच्चे सभी का बहुत बुरा हैं और 25 तारीख से नवतपा शुरू है जिसके चलते सूरज महाराज आग उगल रहे है ऐसे में मात्र एक सहारा बिजली ही है जो बंद होने से सभिबका बुरा हाल है कोई बीमार हो रहा है तो कोई दस्त उल्टी से परेशान है। 

 

आखिर कब तक रहेंगे ऐसे हालात

          इन दिनों बारिश और तूफान के कारण आए दिन बिजली बंद रहती है ऐसे में विद्युत विभाग को चाहिए की हालत ऐसे ना होने दे और उसकी व्यवस्था बनाए मगर व्यवस्था बनाने की बजाय और दिनों दिन हालत बद से बत्तर हो रही है आज दर्जनों गांव के लोग परेशान है क्या जन प्रतिनिधि और अधिकारियों को नही दिखाई दे रहा है जबकि बिजली के मैंटेंस विभाग द्वारा किया जाता है अगर ईमानदारी से मेंटेनेंस किया होता तो आज ऐसे हालात नही होते और बिजली बार बार गुल नही होती

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular