डहरवाल कलार समाज संगठन के तहसील व जिला कार्यकारिणी का हुआ पुर्नगठन:- शिवाजी बाविसताले
राजेंद्र साकरे बने डहरवाल कलार समाज संगठन जिलाध्यक्ष
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
कलार समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु के आशिर्वाद से डहरवाल कलार समाज लगातार समाज के लोगों को एक धागे में पिरोने का कार्य कर रहे हैं । जहां डहरवाल कलार समाज संगठन की प्रति तीन वर्षो के अंतराल सामाजिक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत में तहसील समिति और जिला कार्यकारणी का पुनर्निर्वाचन होता हैं, उसी के तहत वर्ष 2024 में तीन साल पूर्ण समितियों का पुनर्गठन का आयोजन बालाघाट नगर के कमला नेहरू हॉल में आयोजित हुआ. समितियों का पुनर्गठन में तहसील समिति का विस्तार किया और अब जिला कार्यकारणी का गठन किया गया है. जहां सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष राजेंद्र साकरे को मनोनीत किया गया है. वहीं समाज के शिक्षा क्षेत्र में अपना और समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र व नव निर्वाचित समिति को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में डहरवाल कलार समाज के सैकड़ा से अधिक संख्या की उपस्थिति में सर्वप्रथम आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. जिसमें नई कार्यकारणी का गठन किया गया व साथ ही कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया. नई कार्यकारणी और मौजूद प्रांतीय समिति के पधाधिकारी सहित समाज के लोगों को सम्मानित किया गया.
पूर्व जिलाध्यक्ष शिवाजी बाविसताले ने कहा कि तीन साल के बाद नई कार्यकारणी का गठन होता हैं वहीं कार्यक्रम आज आयोजित किया गया है. आयोजन में डहरवाल कलार समाज के पदाधिकारी नागपूर से चितरंजन डहरवाल, नरेश उचबगले, सोहन उचबगले और सर्ववर्गीय कलार समाज से अध्यक्ष अमृतलाल धुवारे, सूरज दवने, चंद्रकांत पिपलेवार, प्रांतीय पदाधिकारी राजू बाविसताले सचिव, रमन बिटले उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार साकरे, विजय बाविसताले कोषाध्यक्ष, रामचंद साकरे सहसचिव, देवलाल सोनवाने,विजय बिटले, मेहतलाल डहरवाल की उपस्थिति में सर्वसम्मति से राजेंद्र साकरे को जिला अध्यक्ष मनोनयन के साथ-साथ कार्यकारणी का गठन किया गया है. नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेंद्र साकरे ने कहा कि जो समाज ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा, समाज को एक धागे में पिरोने का कार्य रहेगा. डहरवाल कलार समाज का शहर में एक भवन निर्माण हों ऐसी सोच हैं, जिसको पूरा करने में हम सब का पूरा प्रयास होगा।
तहसील कार्यकारिणी हुई गठित
बालाघाट तहसील अध्यक्ष ज्ञानचंद भौरगडे, वारासिवनी तहसील अध्यक्ष शिवशंकर मंडलेकर, लालबर्रा तहसील अध्यक्ष राजू बिटले, खैरलांजी तहसील अध्यक्ष श्रीराम सुहागपुरे, कटंगी तहसील अध्यक्ष चंद्रप्रकाश डहरवाल, तिरोड़ी तहसील अध्यक्ष सुशील उचबगले, बैहर तहसील अध्यक्ष जागेश्वर बम्हनोटे, बिरसा तहसील अध्यक्ष चोखेलाल पारधी, परसवाड़ा तहसील अध्यक्ष जगदीश साकरे के साथ ही महिला प्रकोष्ठ बिरसा का गठन किया गया है जिसमें संयोजक श्रीमती सरस्वती राजेश बम्हनोटे, महिला प्रकोष्ठ बैहर से संयोजक श्रीमति बबिता मुकेश बम्हनोटे, महिला प्रकोष्ठ परसवाड़ा श्रीमती रजनी दीपक राठौर को मनोनीत किया गया है।
नवनिर्वाचित जिला समिती का गठन
डहरवाल कलार समाज की नवनिर्वाचित समिती का गठन किया गया है जिसमें जिला अध्यक्ष राजेंद्र साकरे, सचिव दुर्गाप्रसाद बाविस्ताले, कोषाध्यक्ष परदेशी राठौर, उपाध्यक्ष में डी. सी. डहरवाल, रामप्रसाद गढ़पांढे, नरेश बिठले, रोहित डहरवाल, रोहन बघेल, सेवकराम डहरवाल, नीमचंद राठौर, छोटेलाल वाघमारे, उम्मेद सिंधुपे तथा कार्यकरणी सदस्य में शोभेंद्र डहरवाल, महेश डहरवाल, लक्ष्मी प्रसाद सोंनगड़े, भिवकुमार डहरवाल, राजेंद्र सुहागपुरे, मुन्नालाल दहले, महेश बघेल, सुरेन्द्र ब्रह्मनोटे, दिनेश सिवने, लेखराम डहरवाल और उमाशंकर नगरगढ़े को चुना गया हैं. वहीं जिला युवा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गढ़पांडे और सह संयोजक अखिलेश मंडलेकर को चुना गया हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी समाजजन का विशेष सहयोग रहा विशेष तौर से सभी ग्राम के पदाधिकारी की भूमिका और नगर कार्यकारिणी की भूमिका अहम रही।