बेटी के जन्म दिवस व अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर किया पौधारोपण
प्राकृतिक को हरा भरा स्वच्छ वातावरण एवं जन उपयोगी पौधे लगाने का लिया संकल्प व प्लास्टिक बैग का प्रयोग कभी न करने का प्रण लिया —
कंटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जराहमोहगांव में बुधवार को राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस एवं अपनी बिटिया मेघा मरठे के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिरपुर के प्रबंधक श्री आर पी मरठे ने बेटी मेघा मरठे जो कि कक्षा छठवीं की छात्रा है के जन्म दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर फलदार और छायादार पौधों का पौधारोपण कर ग्राम समाज घर परिवार को नया संदेश देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 3 जुलाई को अपने घर परिसर व खेत की मेढ़ पर अपने बच्चो के द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है/इस दौरान प्रबंधक श्री आर पी मरठे ने अपनी बिटिया मेघा मरठे के बर्थडे पार्टी पर कहा कि -आज हम सभी सुविधाजनक और आसानी से उपलब्धता के चलते प्लास्टिक बैग का प्रयोग धडल्ले से कर रहे हैं/लेकिन हम यह नहीं समझ रहे हैं कि- हमारी सुविधा पर्यावरण जैव विविधता के लिए कितनी घातक बनती जा रही है/अतः हमें प्राकृतिक को बचाने के व आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्लास्टिक बैग का प्रयोग कभी ना करने का संकल्प लिया और पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताएं कि- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मरठे परिवार हमेशा की तरह अपने प्रत्येक बच्चों के जन्म दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष फलदार और छायादार पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा एवं प्रकृति को हरा -भरा रखने की जिम्मेदारी लेते हुए संकल्प लिया/और कहां पौधों की हरियाली से घर- परिसर भी सुंदर एवं मनोरम दिखाई देगा/ मरठे परिवार द्वारा पौधारोपण कर पौधों का जीवन में महत्व बताते हुए उपस्थित जनों से ज्यादा जनोपयोगी ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने की अपील की गई /मेघा मरठे के दसवें जन्म दिवस के मौके पर प्रबंधक श्री आर पी मरठे श्रीमती रीता मरठे संदीप मरठे अंकित विक्की धीरज नीरज हरदे छबिकुमार मरठे श्रीमती सीता निकिता हिना येश्वर्या मरठे मासुम मरठे श्रीमती प्रभा खैरवार नेहा बघेल लुभांशी बघेल सहित मेघा के जन्मदिन के साक्षी बने वहीं नन्ही बच्ची को शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु होने की कामना की गई । तत्पश्चात मिठाइयां चाय नाश्ता एवं प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया।
BJP ki sarkar hai bhai neche se lekar upar tak gaon sarpanch g kya kar rahe hai 10saal se