आई.सी.टी.सी. परामर्शदाता एवं लैब टैक्नीशियन के रिक्त पदों
के लिए अनंतिम चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची जारी
04 मई तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं दावे आपत्ति
जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अतंर्गत जिलें में आई.सी.टी.सी. परामर्शदाता एवं लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए 26 एवं 27 अप्रैल 2022 को आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर साक्षात्कार उपरांत संवर्गवार अनंतिम चयनित एवं प्रतीक्षा सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस अनंतिम एवं प्रतिक्षा सूची पर 04 मई 2022 तक दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आई.सी.टी.सी. परामर्शदाता एवं लैब टैक्नीशियन के 04-04 रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए दिनांक 26 अप्रैल 2022 व 27 अप्रैल 2022 को दो दिवसों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में प्रातः 10.30 बजे से शाम 05:30 बजे तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। साक्षात्कार उपरांत संवर्गवार अनंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। अनंतिम चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची कार्यालय कलेक्टर बालाघाट, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट तथा जिला चिकित्सालय बालाघाट के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची पर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वे प्रमाण के साथ अपने दावे आपत्ति 04 मई 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है। समय सीमा के बाद प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।